बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारी करने लगे?
पटना शहर में जब लोगों ने बाढ़ आने की खबर सुनी तो वे अपनी जरूरत के हिसाब का समान जैसे ईंधन, आलू, मोमबत्ती, दियासलाई, पीने के लिए पानी और कम्पोज़ की गोलियां एकत्रित करने लगें जिससे कुछ दिन तक उनका गुजारा चल सके। वहीं दुकानों से भी समान हटाए जाने लगे और कुछ लोग सामान ऊपर रखने लगें जिससे बाढ़ से उन्हें या उनके सामान को किसी तरह की हानि ना पहुंचे।